¡Sorpréndeme!

America ने तैयार कर ली Corona Virus की दवा, Trial भी हो गया शुरू | Covid-19 Vaccine | Talented India

2020-03-17 5 Dailymotion

#Coronavirus #Covid19 #CoronavirusVaccine

अमेरिका ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहे Coronavirus से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है और इसका वैक्सीन भी तैयार कर लिया है। इस वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू किया जा चुका है। इसके ट्रायल के लिए एक 43 वर्षीय महिला को इसका पहला टीका लगाया गया। अमेरिका ने इस वैक्सीन को mRNA-1273 कोड नेम दिया है। इस ट्रायल के सफल हो जाने के बाद 12 से 18 माह में यह वैक्सीन दुनिया के लिए उपलब्ध हो जाएगी।